मनीष कुमार
मुंगेर : नगर निगम के नामांकन की प्रक्रिया जारी है और आज मेयर, उपमेयर और वार्ड पार्षद के लिए कई लोगों ने नामांकन दाखिल किया । नामांकन के कारण चुनावी पारा हद गया है ।
जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले में मुंगेर नगर निगम,जमालपुर नगर परिषद और तारापुर खड़गपुर में नगर पंचायत का नामांकन शुरू हो चुका है सभी प्रतियासी अपनी अपनी नामांकन कर रहे है।वही आज शुक्रवार को मुंगेर नगर निगम में डिप्टी मेयर के लिए विक्रम सिंह चन्द्रवंशी उर्फ विकाश कुमार ने अपनी नामांकन किए वही वार्ड पार्षद के लिए 13 नम्बर वार्ड से सुंदरी देवी ने अपनी नामांकन की दोनों प्रतियासी 13 नंबर वार्ड गुलज़ार पोखर के निवासी है।वही वार्ड 13 से वार्ड पार्षद सुंदरी देवी लगातार 10 वर्ष दो टर्म से वर्तमान वार्ड पार्षद बनी हुई है सुंदरी देवी अपने वार्ड में अपनी काम के बदौलत जनता से वोट मांग रही है उन्होंने कहि की जनता मुझे आशीर्वाद दे जैसे हमारा वार्ड सुव्झ साफ सुथरा है वैसा ही रहेगा हर तबके लोगो का काम की हु आगे भी करती रहूंगी।सुंदरी देवी आज भी अपनी नामांकन कर जनता से जीत का आशीर्वाद ली है।इस 13 नम्बर वार्ड में अबतक कुल 5 पार्षद पद के लिए प्रतियासी ने नामांकन की है ।
वही डिप्टी मेयर पद के लिए विक्रम सिंह चन्द्रवंशी उर्फ विकाश कुमार ने अपना नामांकन किया है विक्रम सिंह लोजपा पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष है और मुंगेर नगर निगम में डिप्टी मेयर के लिए आज अपना नामांकन किया है,इन्होंने कहा कि मुंगेर शहर नरकीय स्थिति से गुजर रही है पूरा शहर की सड़क टूटी हुई है छोटी बड़ी नाले जाम है जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है निगम में घोर अनियमितता देखने को मिल रहा है सफाई कर्मी का दो वर्षों का बकाया बेतन नही दिया जा रहा,मुंगेर की जनता को स्वझ पानी नही मिल रहा है,पूरे शहर में अतिक्रमण से ग्रसित है लोगो को चलना मुसीबत बन हुआ है,जनता को किया चाहिए हम अगर जीतते है तो इन सभी चीजों से जनता को निजात दिलाएंगे,अब देखना है कि मुंगेर की जनता किसे अपना प्रतियासी बनाती है।