अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने पति भासो मांझी को दिया चार लाख का चेक

घटना से मुखिया प्रतिनिधि ने दाह संस्कार के लिए दिए तीन हजार रुपए, सरकार द्वारा आपदा विभाग से महिला के पति को दी गयी 4 लाख रुपए अनुग्रह राशि 

मनीष कुमार

मुंगेर : धरहरा प्रखंड के लड़ेयाटॉड थाना झेत्र के बंगलवा पंचायत के कोयले गांव में घर के दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई । महिला की आसमयिक मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है । बताया जाता है कि यास तूफान के कारण एक दिन पूर्व लगातार बारिश होने से थाना झेत्र के कोयलो निवासी भासो मांझी के घर की दीवार ढह गयी जिससे मलबे में दबकर भासो मांझी की 55 वर्षीय पत्नी लझमी देवी दब कर मर गई । दीवार से दबे ग्रामीणों के सहयोग से लझमी देवी को मलबे के अंदर से निकाला गया।

बात की जानकारी देते हुए धरहरा प्रखंड के,प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन बे बताया कि दीवार के ढहने से एक महिला की मौत हुई है । सरकारी निमानुसार मृतक के परिजनों को सहायता दी जायेगी । वही बंगलवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी ने दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्योष्टि योजना के लिए तीन हजार रुपए दिया ।

वही इस चक्रवाती तूफान यास के कारण महिला की मौत घर के दीवार ढहने से हुई जिसमें मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये का चेक प्रखंड के अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने सौपा, इस दौरान अंचलाधिकारी ने गांव के आस पास के महादलित के घरों का मुयायना किया। अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने मृतक लक्ष्मी देवी के पति भासो मांझी से मिली और उन्हें आपदा बिभाग द्वारा देय मुआवजा राशि चार लाख का चेक सौपा।उसके बाद उनके परिजनों को सांत्वना भी दी तथा आसपास बने महादलितों के घरों का मुयायना करने पंहुची और जर्जर व पुराने घरों में रहने बाले महादलितों के परिवार के मुखिया को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि गांव में कई महादलित के घर जर्जर है और हल्की तूफान या बारिश बज्रपात से मकान धराशाही होने की आसंका है । इस मौके पर अंचल कर्मी और महादलित के नेतागण मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *