बिहार के विधायक की बेटी रीमा वुकोमोनिया विश्वविद्यालय में मेडिकल पढ़ रही , तीन माह पूर्व गई थी यूक्रेन
मनीष कुमार
मुंगेर : तारापुर के जदयू विधायक राजीव सिंह की पुत्री है रीमा, रीमा मेडिकल की छात्रा है। यूक्रेन और रूस में है महायुद्ध जारी है और पल-पल की जानकारी न्यूज़ के माध्यम से लोग ले रहे है । मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा झेत्त के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह की पुत्री रीमा सिंह यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है । रीमा मेडिकल की फर्स्ट इयर की छात्रा है,और यूक्रेन के वुकोमोनिया विश्वविद्यालय में मेडिकल कोर्स के लिए अपना नामांकन करा कर पढ़ाई कर रही थी ।
मुंगेर : तारापुर के जदयू विधायक राजीव सिंह की पुत्री है रीमा, रीमा मेडिकल की छात्रा है। यूक्रेन और रूस में है महायुद्ध जारी है और पल-पल की जानकारी न्यूज़ के माध्यम से लोग ले रहे है । मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा झेत्त के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह की पुत्री रीमा सिंह यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है । रीमा मेडिकल की फर्स्ट इयर की छात्रा है,और यूक्रेन के वुकोमोनिया विश्वविद्यालय में मेडिकल कोर्स के लिए अपना नामांकन करा कर पढ़ाई कर रही थी ।
विधायक राजीव सिंह ने कहा कि मेरी बेटी रीमा को एक अच्छी डॉक्टर बनने की खुवाईश थी इसलिए उसकी इच्छा को मानते हुए हमने यूक्रेन के एक मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराया जो कि वुकोमोनिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज है, जिसमे मेरी बेटी फर्स्ट ईयर में पढ़ाई का रही है । अभी कुछ माह पहले ही अपनी बेटी को यूक्रेन हमने भेजा मेडिकल कोर्स करने को । मगर रूस और यूक्रेन की महायुद्ध शुरू हो गया है, हम काफी सहम गए थे। मगर मेरी बेटी से बात हो रही है और वह वहाँ सुरक्षित है , हालात की जानकारी मुझे बता रही थी । मगर जब भारत के विमान को यूक्रेन में उतरने नही दिया तो हम कुछ चिंतित हो गए थे। मगर यूक्रेन में इंटरनेट सुबिधा में काफी दिक्कतें होने के बाबजूद हम और हमारी बेटी रीमा एक दूसरे के सम्पर्क में हर समय तैयार रहते थे । जैसे ही इंटरनेट सेबा काम करता वेसे रीमा हमसे संपर्क कर पल-पल की जानकारी दे रही है ,अभी मेरी बेटी ने कही है कि अब भारत सरकार ने सभी भारतीयों को यहाँ से निकालने के लिए प्रयास कर रही है हम लोगो को भी अब यहां से जाना होगा ।
वही रीमा सिंह ने अपने पापा राजीव सिंह को अपनी आवाज का औडियो टेप कर भेजी जिसमे साफ-साफ कह रही है पापा हमने सारा समान पैकिंग कर ली है, हमे कहा गया है सारा लगेज सामान हॉस्टल के कमरे में छोड़ देना और बस एक हैंड बैग रखना है और रोमानिया के वार्डर लेकर चले जायेंगे । हम जंहा है वहाँ से रोमानिया वार्डर 30 किलोमीटर है, सभी भैया लोग जो सीनियर है सभी लोग यहां से निकल रहे है। इंडियन सरकार हमे बुला रही है तो हमलोगों को जाना ही होगा । वेसे यहाँ कुछ ऐसे बात नही है लड़ाई हो रही है मगर सब पिसफुल है, मगर भारत सरकार जब बुला रही है अपने मुल्क तो हम सभी इंहा से निकल रहे है।
वही विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुझे मेरी बेटी ने जानकारी दी है तो थोड़ा सुकुन महसूस कर रहा हूं और मेरे परिवार के लोग मेरी पत्नी रीमा की माँ भी अब रीमा के आने का इंतजार कर रही है। हमे पूर्ण विश्वास था भारत सरकार पर यूक्रेन और रूस की इस महायुद्ध में यूक्रेन में जितने भारतीय है सभी को भारत सरकार सुरक्षित निकालकर भारत बुला लेगी।
यूक्रेन और रूस की लड़ाई में भारतीय जो भी फसे है वह चिंतित तो है ही मग़र मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा के विधायक की पुत्री रीमा सिंह की वहाँ फसे रहने की सूचना जैसे झेत्त के लोगो पता चला, सभी उनकी हाल चाल जानने राजीव सिंह के घर लौना गांव में आने बालो लोगो का तांता लगा हुआ था मगर जैसे ही रीमा सिंह ने अपनी सुरक्षित रहने की सूचना अपने पिता को राजीब सिंह को दी और वहाँ से निकलने की सूचना अपनी आवाज में आडियो भेजकर पिता के मोबाइल पर भेजी जिससे विधायक और जनता को इसकी सही सलामत रहने की खबर को सुनकर मन को शांति पंहुची।