विजय शंकर
पटना । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने नीतीश कुमार को कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ऐसे सरकार के मुखिया बन बैठे हैं जो भाजपा-आरएसएस के इशारे पर चलेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी मोह में भाजपा के हाथ के कठपुतली बनें हुए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में एक भी अल्पसंख्यक को जगह नहीं दिया है। भाजपा और आरएसएस के हाथों उन्होंने अपना आत्मसम्मान गिरवी रख दिया है। खुद को अल्पसंख्यकों का सबसे बड़े हितैषी बनने वाले नीतीश कुमार किससे डरकर अल्पसंख्यकों को अपने मंत्रिमंडल में जगह नही दे पाये या फ़िर आरएसएस एवं भाजपा के एजेंडे को स्वीकार कर लिये।पिछले कार्यकाल में आधे घण्टे में मंत्रियों के विभागों के बटवारा कर देने वाले नीतीश कुमार को 24 घंटे लग गये मंत्रियों के विभागों के निर्धारण में । नीतीश कुमार ने सत्ता मोह में भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *