पटना से पैदल चलकर मुजफ्फरपुर पहुंचे भारत की पैदल यात्रा कर चुके समाजसेवी विजय कुमार ने मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में किया एक दिन का अनशन
विजय शंकर
मुजफ्फरपुर। पटना से पैदल चलकर मुजफ्फरपुर पहुंचे भारत की पैदल यात्रा कर चुके समाजसेवी विजय कुमार ने मुजफ्फरपुर समाहरनलय परिसर में एक दिन का अनशन किया और डी बी आर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी द्वारा युवतियों के प्रताड़ना व दुष्कर्म मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग सरकार से की । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक ज्ञापन भी मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी को सौंपा । साथ ही उन्होंने पीड़ितों को 10 लाख मुआवजा व पुनर्वास तथा पीड़ित लड़कियों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरी देने आदि की मांग सरकार से की ।
ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में कामकाज़ी महिलाओं, युवतियों का डी बी आर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी द्वारा शारीरिक शोषण, प्रताड़ना की गई है। सेल्स गर्ल के साथ दुष्कर्म और प्रताड़ना की घटनाओ ने पूरे बिहार वासियों को झकझोर दिया है । इस घटना ने मुजफ्फरपुर में छह वर्षों पूर्व हुई बालिका सुरक्षा गृह की लड़कियों के साथ का दुष्कर्म कांड की घटना की याद ताजी कर दी है । दु:खद बात है कि इस घटना में पुलिस अब तक नेटवर्क कंपनी के संचालक मनीष सिन्हा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जबकि घटना के बाद से उसके लगातार मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में देखे जाने की खबरें अखबारों में आई हैं । इससे लगता है कि पुलिसिया जांच से मामले को सुलझाया नहीं जा सकता और नहीं पीड़ितों को न्याय मिल सकता है ।
उन्होंने मांग की कि डी बी आर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी का पंजीयन रद्द हो और सभी आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो ,
साथ ही डी बी आर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी की पुरे बिहार की शाखाओं में तालाबंदी हो और निगरानी हो कि नाम बदलकर फिर से वे लोग काम नहीं नहीं करें।
उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार को शर्मसार करने वाली घटना है जिसके तहत उच्च स्तरीय जांच जरूरी है । माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध है कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी जाए, ताकि बिहार की छवि बेहतर बन सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके ।