संजय श्रीवास्तव
आरा। नगर रामलीला समिति ट्रस्ट, आरा द्वारा रविवार की शाम कारीसाथ गांव निवासी मेजर राणा प्रताप सिंह के कर्नल में पदोन्नति को लेकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर रामलीला समिति ट्रस्ट आरा की अध्यक्ष सह संभावना आवासीय उवि की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कर्नल राणा प्रताप सिंह को अंग वस्त्र, भगवान श्री राम का पट्टा एवं बुके देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर कर्नल राणा प्रताप सिंह गदगद दिखे। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि मेजर राणा प्रताप सिंह का कर्नल में पदोन्नति से पूरे भोजपुर में खुशी है। श्री सिंह अनुशासन प्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठा व्यक्ति हैं। वे नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के अलावे विभिन्न संगठनों में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। वे हमेशा समाज से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए कार्य करते रहते हैं। नगर रामलीला समिति के ट्रस्ट के सचिव विष्णु शंकर ने कहा कि मेजर राणा प्रताप सिंह ने कर्नल में पदोन्नति पाकर भोजपुरी का मान बढ़ाया है। इस मौके पर संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, नगर रामलीला समिति के ट्रस्ट रामकुमार सिंह, कृष्ण कुमार,शंभू चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद रहें।