गाजीपुर बार्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला शर्मनाक
विजय शंकर
पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एव पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रदर्शनकारी किसानों पर निशाना साधते हुए कहा है कि कृषि सुधार कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग किसान कतई नहीं हो सकते। ये बिचौलिए हैं और इनके साथ विरोधी दलों के गुंडे मिल गये हैं।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर जिस तरह से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए, वह शर्मनाक है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि का स्वागत करने गये थे। लेकिन, किसानों की आड़ में प्रर्दशनकारी असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें आयी हैं।
श्री यादव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के इन कारनामों से साफ हो गया है कि ये किसान नहीं, आपराधिक तत्व हैं। जो कृषि सुधार कानून के विरोध के बहाने देश में अशांति पैदा करना चाहते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बातचीत कर कई बार पहल की, लेकिन ये अपनी ज़िद पर अड़े रहे। असल में प्रदर्शनकारियों का मकसद सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करना है।