खिलौना आयात में 52 प्रतिशत की आयी कमी
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना, 4 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश आज लड़ाकू विमान से लेकर खिलौना निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की राह पर है। यह पीएम मोदी के सफल नेतृत्व और बेहतर सूझबूझ का ही परिणाम है।
श्री यादव ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में 2022-23 में खिलौना निर्यात बढ़कर 325.72 मिलियन अमेरिकन डॉलर हो गया है। जबकि यह 2014-15 में सिर्फ 96.17 मिलियन अमेरिकन डॉलर था। श्री यादव ने कहा कि यह ऐसे ही संभव नहीं हुआ, असल में मोदी सरकार ने खिलौनों के लिए एक व्यापक ‘राष्ट्रीय कार्य योजना’ विकसित की, जिसमें 14 केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों का सहयोग शामिल था। इसमें चार विषयों पर 21 कार्य बिंदु शामिल हैं – व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना, भारत में खिलौनों का डिजाइन और निर्माण, स्वदेशी खिलौनों को बढ़ावा देना और खिलौनों को सीखने के संसाधनों के रूप में पहचानना।
श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता खिलौना निर्माण में देश को आत्मनिर्भरता हासिल करना है, साथ ही, भारत में बने खिलौनों को भारतीय मूल्यों, संस्कृति और इतिहास के आधार पर डिजाइन करना, शैक्षिक उपकरण के रूप में उनका उपयोग करना, खिलौना डिजाइन के लिए हैकथॉन का आयोजन करना और गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करना शामिल है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक कुल खिलौना आयात में 52 प्रतिशत की भारी कमी और खिलौना निर्यात में 239 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है।