कोरोना की तीसरी लहर न आए, इसके लिए प्रधानमंत्री चिंतित
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर न आए इसके लिए अभी से सतर्क रहना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ लगाने से बचना होगा।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि देशवासियों के लिए यह सौभाग्य कि बात है कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में एक ऐसा अभिभावक मिला है, जो हर समय देश की सेवा में जुटे रहते हैं। संकट की घड़ी में हर समय देशवासियों के साथ खड़े रहते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने उचित सावधानियों का पालन किए बिना ही हिल स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ के लिए कड़ी चेतावनी दी। देशवासियों के मन में यह मुख्य प्रश्न होना चाहिए कि कोविड की तीसरी लहर को कैसे रोका जाए।
श्री यादव ने कहा कि आने वाला दिन पर्व-त्योहारों से भरा है इसलिए कोरोना की तीसरी लहर की चपेट से बचने के लिए हर व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क जरूर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथों की बार-बार सफाई करें।