तारकेश्वर मिश्रा
मुंबई। देश के मसाला उद्योग के 32 बड़े ब्रांड के मालिक व प्रतिनिधियों का मुंबई में जमवाडा हुआ । इसमें एवरेस्ट मसाले के मालिक राजीव शाह व अमेठी से राजेश मसाला के मालिक राजेश अग्रहरि और अशोक मसाला के मालिक समेत अन्य कंपनियों के उत्पादनकर्ता मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम मुंबई के साफी टेल होटल में आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में देश के मसाला उत्पादन क्षेत्र के 32 मशहूर ब्रांड के लोग मौजूद थे। सबों ने मसाला उद्योग के बेहतर कारोबार पर चर्चा की और इसके आयात पर भी मंथन किया। उल्लेखनीय है कि मसाला उद्योग में भारत एक अग्रणी देशों की श्रेणी में है और देश के अनेक प्रदेश में इसकी खेती होती है, जिससे देश की मांग देश से ही पूरी हो जाती है।