नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर आज आग लग गयी जिससे अफरातफरी मच गयी । आग लगते ही मौजूद लोग सक्रीय हो गए और मौजूद चालक दल के सदस्यों ने ही फायर सिस्टम का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया । समुद्र में ट्रायल के दौरान आग लगने की घटना हुई. जिस वक्त आग लगी आईएनएस विक्रमादित्य करवार में था ।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। विमानवाहक पोत पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है मगर यह भारतीय नौसेना के लिए बड़ी चिंता की घटना है । आग की घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश नौसेना ने दिया है । .