BFTAA प्रस्तुत बिहार दिवस का भव्य आयोजन इम्पा थिएटर , अंधेरी,मुंबई में होगा, कवि सम्मेलन के साथ बिहार रत्न सम्मान समारोह भी होगा

मुंबई : हर वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर पटना सहित कई शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस साल 22 मार्च 2022 को बिहार 110 साल का हो जाएगा. ऐसे में बिहार के कलाकार राजन कुमार इस वर्ष भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में बिहार स्थापना दिवस 2022 भव्य रूप से मनाने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. 22 मार्च को दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में कई नामी चेहरे उपस्थित होंगे। आपको बता दें कि राजन कुमार बिहार पुत्र होने का अपना दायित्व पिछले काफी वर्षों से निभाते आ रहे हैं।

BFTAA प्रस्तुत बिहार स्थापना दिवस 2022 इस बार पूरे धूमधाम से मुम्बई के अंधेरी में स्थित इम्पा थिएटर में मनाने की तैयारी की जा रही है. सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में कई हाइलाइट पॉइंट्स हैं। बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसियेशन ट्रस्ट (रजी.) बफ्टा,मुंगेर,बिहार ,मुंबई द्वारा प्रेजेंट किये जा रहे इस अनोखे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। हीरो राजन कुमार ने महीनों से इसकी प्लानिंग और तय्यारी की है और बिहार दिवस को मुम्बई में सेलेब्रेट करने जा रहे हैं।

इस रंगारंग कार्यक्रम में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन भी किया गया है जिसमें विशेष रूप से बिहार के काफी कवि अपनी शायरी पेश करेंगे। उसके बाद राजन कुमार की हिट हिंदी फिल्म “नमस्ते बिहार” की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। फिर बिहार राज्य के उपर क्विज होगा जिसमें सही जवाब देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। बिहार दिवस के कार्यक्रम में श्री अनिल काशी मुरारका जी को “बिहार रत्न सम्मान “से सम्मानित किया जाएगा साथ ही उपस्थित कवि एवं कुछ विशिष्ट लोगों को बुके एवं शॉल से सम्मानित किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *