विवेक के वकील बोले – छवि खराब करने की कोशिश
श्रीराम शॉ
नई दिल्ली/हरियाणा। मशहूर मोटिवेटर डॉ. विवेक बिंद्रा बनाम संदीप माहेश्वरी का मामला हरियाणा की फरीदाबाद कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने इस मामले को निपटाने के लिए 8 फरवरी 2024 तक का समय दिया है। बता दें कि संदीप माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर डॉ. विवेक बिंद्रा पर कई आरोप लगाते हुए कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं।
इन सभी पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए डॉ. विवेक बिंद्रा की ओर से संदीप माहेश्वरी के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में डॉ. विवेक बिंद्रा के वकील विनीत बजाज आज मीडिया से रुबरू हुए और मीडिया के सामने इस केस से जुड़ी कुछ अहम बातें सामने रखीं।
के वकील बोले- छवि खराब करने की कोशिश
इसे केवल डॉ. विवेक बिंद्रा की छवि खराब करने के लिए पोस्ट किया गया है। उन पोस्टों में कोई सच्चाई नहीं है। इस बारे में जवाब देने के लिए कोर्ट की ओर से संदीप माहेश्वरी को कई बार नोटिस भेजा गया है, नोटिस के बावजूद वे जवाब देने के लिए फरीदाबाद कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं।
8 फरवरी तक होगा फैसला
इसको लेकर निचली अदालत को निर्देश दिया गया है कि इस स्टे आर्डर केस का फैसला 8 फरवरी 2024 तक किया जाए, लेकिन संदीप माहेश्वरी जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस मामले को लगभग 40 दिन हो गए हैं अगर संदीप माहेश्वरी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। यदि वे अदालत में उपस्थित नहीं होते हैं तो कोर्ट उनका डिफेंस वापस ले सकती है।