प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में संकल्प पत्र का किया अनावरण
National bureau
नयी दिल्ली। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आज रविवार, 14 अप्रैल को जारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में संकल्प पत्र का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपस्थित रहे। भाजपा ने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है।
पीएम मोदी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘भाजपा ने घोषणा पत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है। यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है।’
घोषणा पत्र के अनुसार मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा।पर्यावरण अनुकूल शहरों का विकास करेंगे। तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा। महिला एसएचजी को सर्विस क्षेत्र से जोड़ेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे। पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे।
70 साल से अधिक के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा। एमएसपी में बढ़ोतरी। सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर बनाएंगे। आयुष्मान योजना के दायरे में ट्रांसजेडर भी होंगे। हर घर नल से जल योजना का विस्तार। हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी। दिव्यांगों को आवास दिए जाएंगे। डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा। इसके अलावा घोषणापत्र में यह बड़े वादे भी किए गए हैं।
स्वनिधि योजना का गांवों तक विस्तार होगा। सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। सीमापार घुसपैठ पर नकेल। मछुआरों के लिए बीमा योजना। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी। मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये के लोन दिए जाएंगे। पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। सरकार की उज्ज्वला योजना जारी रहेगी। राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प पत्र पर कहा है कि भारत को विकसित करने के लिए 14 नए संकल्पों के साथ गरीब महिला किसान आदि स्तंभों से देश के एंबीशन को आगे बढ़ाएगा जो पीएम मोदी का मिशन है। बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं और यूपी के लोगों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। इस संकल्प पत्र में 4 आधार बनाए गए हैं, युवा, महिला, गरीब और किसान के उत्थान के लिए काम होना है। लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ रहे हैं और उनके जीवन में परिवर्तन आ रहा है। संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए काफी कुछ है। उनके जीवन को व्यापक करने का काम किया है। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेगा।