अरविंद केजरीवाल के कब्जे से तीन फोन मिले हैं जिसमें से एक फोन अबतक अनलॉक, ईडी ले रही मदद
सुभाष निगम
नयी दिल्ली : दिल्ली में हुए शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कब्जे से तीन फोन मिले हैं जिसमें से एक फोन अनलॉक नहीं हो रहा है। लॉक पउ़े फोन को खुलवाने के मकसद से फोन बनाने वाली एप्पल कंपनी की शरण में ईडी गई है। इधर दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है । एजेंसी ने सीएम की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगा दी ।
सूत्रों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल का एक फोन लॉक है। एपल कंपनी के इस आई फोन का पासवर्ड अरविंद केजरीवाल के पास है । केजरीवाल फोन का पासवर्ड ED को नहीं बता रहे हैं । अरविंद केजरीवाल ने उस आई फोन को बंद कर लिया है और उसका वे किसी को पासवर्ड नहीं बता रहे हैं । फोन में मौजूद डेटा को एक्सेस करने के लिए एपल कंपनी से मदद मांगी है ।
उल्लेखनीय है कि शराब नीति के मामले में केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में हुए शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के हाथ में अधिक सबूत नहीं लग पा रहे हैं । ईडी आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।