ड्राइवर को साथ ले गई जाँच टीम , अबतक खाली हाथ ईडी
subhash nigam
नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जांच एजेंसी ईडी अब दिल्ली में तलाश रही है और उनके दिल्ली स्थित आवास पर गयी थी जहाँ वे नहीं मिले । बाद में ईडी की टीम हवाई अड्डा भी गयी जहाँ हेमंत सोरेन का चार्टर्ड प्लेन तो मिला मगर उनका कोई अटता पता नहीं मिला जिसके बाद रांची स्थित कार्यालय में जाँच टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि वे रांची में नहीं है । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलाश रही जाँच एजेंसी को बताया गया कि कल सुबह तक वे रांची में मिल पाएंगे । जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही हैं । शनिवार को रात हेमंत सोरेन झारखंड से दिल्ली आए थे और दिल्ली के शांति निकेतन इलाके में हेमंत सोरेन अपने निजी आवास पर ही रुके थे । जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के नहीं मिलने के बाद शांति निकेतन स्थित उनके निजी आवास से उनके ड्राइवर रविंद्र को लेकर ईडी की टीम निकली है ।
हेमंत सोरेन शनिवार को विशेष विमान से रात के समय दिल्ली पहुंचे थे और हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने तैयारी कर रखी थी मगर वे लापता हो गए । सीएम हेमन्त सोरेन शांति निकेतन स्थित अपने आवास, मोतीलाल नेहरू स्थित शिबू सोरेन के आवास और झारखंड भवन तीनों में से कहीं नहीं हैं. दिल्ली में ईडी की टीम की इस कार्रवाई से झारखंड की सियासी हलचल बढ़ गई है ।
हेमंत सोरेन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और ईडी ने रांची में आठ घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुछ दिन पहले दसवां समन जारी कर उन्हें 29 या 31 जनवरी को पेश होने को कहा था । ये भी कहा था अगर वह पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी । प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे । बताया जाता है कि वे वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सलाह ले रहे हैं ।
आपको बता दें कि ईडी की टीम अब तक हेमंत सोरेन को 10 बार जमीन घोटाले में समान भेज चुकी है लेकिन सोरेन पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं । इस बीच उनके दिल्ली जाने को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई थी । हेमंत सोरेन पर इस केस में गिरफ्तारी की भी तलवार लटक गई है ।