नवराष्ट्र नेशनल ब्यूरो
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई व्यक्तियों व चीनी कंपनियों की स्वामित्व वाली 278.71 करोड़ की संपत्तियों को औपबंधिक रूप से जब्त किया है। आरोप है कि इन्होंने सैकड़ों लोगों को चूना लगाया।
ईडी ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा के साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में यह कार्रवाई की है क्योंकि ईडी ने बाद में मामले का अनुसंधान अपने हाथ में ले लिया।
मामले में आरोप है कि इन लोगों के साथ कंपनियों ने भारी संख्या में निवेशकों की राशि की ठगी की। निवेशकों को भारी रिटर्न का प्रलोभन दिया गया और बाद में उन्हें एक पैसे की भी वापसी नहीं की गई। इस क्रम में कहा गया कि पैसे को बिटक्वाइन और क्रिप्टो करेंसी में लगाया जाएगा। इस काम में एचपीजेड नामक एप का सहारा लिया गया।
ईडी को मामले के अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि कंपनियों की ओर से कई फर्जी बैंक खाते व मर्चेंट आईडी खोले गए। फिर 4000 रुपये पर 1700 रुपये ब्याज की राशि प्रतिदिन देने के वादे किए गए। जब्ती की यह कार्रवाई इससे पूर्व देश के 44 स्थानों में ईडी की ओर से की गई छापेमारी का परिणाम है जिसके दौरान जानकारी मिली थी कि इन कंपनियों के खाते में 176.67 करोड़ की राशि जमा किया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
.