Oplus_16908288

ब्यूरो सुबोध
किशनगंज 16 अगस्त ।सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, भारत माता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Oplus_16908288

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सैनिक स्कूल विद्यालय प्रबंधन समिति के  उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास एवं सह सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व भारत माता का विधिवत पूजन किया गया। विद्यालय में  घोष दल के धुन पर भव्य स्वागत के साथ ही अतिथियों के आगमन हुआ।
Oplus_16908288

इस अवसर  उत्तम मित्तल जी,तरुण जी ,नगर संघचालक विजय दास, समिति सदस्य ममता जी ने तथा मातृ भारती की सह संयोजिका  श्रीमती  रानी गुप्ता जी, प्राचार्य नागेंन्द्र कुमार तिवारी, उप प्राचार्य संतोष ठाकुर   आदि ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।भैया बहनों ने संस्कृत, हिन्दी अंग्रेजी एवं इंग्लिश  भाषा में संबोधन भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या के अवसर पर कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन हुआ। जिसमें  नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं कृष्ण के रूप में मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। कृष्ण भक्ति पर भावनृत्य ने सबका मान मोह लिया। रंगमंचीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति इतनी अच्छी थी की सम्पूर्ण विद्यालय परिसर में भैया बहनों एवं अभिभावकों की भीड़ बड़ी संख्या थी‌। अभिभावक अपने बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा एवं अनुशासन से प्रफुल्लित दीखें।तालियों की गर्जना भारत माता की जय के नारे से परिसर गूंज रहा था। संगीताचार्य  बिजय शंकर शर्मा सहायिका नन्दनी बसाक ने सम्पूर्ण तैयारी कराई थी। घोषदल का प्रदर्शन ज़िला केंद्र से लेकर विद्यालय तक बहुत ही सराहनीय रहा। सक्षम शौर्य जी आचार्य ने घोष दल के भैया बहनों को बहुत ही अच्छे ढंग से मार्गदर्शशन किया था।इस अवसर पर रामबालक प्रसाद नीति सिंह, प्रिया प्रसाद ,उजाला कुमारी ,संजुक्ता चंद रिंकीकुमारी, मिल्कीदास, अंजू महतो, विजय कुमार दास, पिन्टू मंडल,मधुरेंद्र झा, शिवचंद्र झा,  रमेश चंद तिवारी सक्षम शौर्य आदि सभी आचार्यों की उपस्थिति में समारोह व्यवस्था प्रसंशनीय एवं शांति पूर्ण संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *