नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : मनेर निवासी यूक्रेन के खारकीव मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले शुभम मिश्रा के स्वस्थ, सकुशल एवं सुरक्षित घरवापसी पर पटना एयरपोर्ट पर उनके परिवारजनों के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने आगवानी और स्वागत किया।
निखिल ने शुभम के आने पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि यूक्रेन में बाकी बचे हुए बिहार के और सभी भारतीय छात्रों के सुरक्षित वतन वापसी के लिए भी ईश्वर से हमसभी प्रार्थना करते है। निखिल आनंद ने बताया कि शुभम की घरवापसी के प्रयास में बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ० संजय जायसवाल ने विदेश राज्यमंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी सहित दो बार विदेश मंत्रालय में उस लोकेशन में छात्रों के फँसे होने को लेकर बात किया था। इसके अलावा दिल्ली/पटना स्थित शुभम की वापसी के प्रयास में सहयोग करने वाले पत्रकार साथियों का भी विशेष आभार जताया। भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, नागरिक विमानन मंत्रालय और बिहार सरकार को भी दिल से बहुत धन्यवाद देते हुए निखिल ने कहा कि भारत सरकार ने यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने वाला पहला देश है जो पीएम मोदी की दूरदर्शिता और कुशल विदेशी नीति का द्योतक है ।