कहा- अभी ख़ुशी मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष करने का दिन, अब भी तीन नेता जेल में बंद

सुभाष निगम

नयी दिल्ली : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री संजय सिंह 6 महीने बाद तिहार जेल से बाहर आए । जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह सीधे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर गए और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया । उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि अब जेल से बाहर आने की बारी अरविन्द केजरीवाल की है और लडाई मजबूती से लड़ी जाएगी । वहां के बाद सीधे वे अपने घर गए जहाँ उनका पूरा परिवार कल से ही पलकें बिछाए बैठा था ।

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार की शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए । जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया । उन्होंने कहा कि जेल के ताले अब टूटेंगे और आप के बंद सारे नेता छूटेंगे । कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के समय जब ईडी ने जमानत का कोई विरोध नहीं किया तो कोर्ट ने जमानत दे दी जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया । संजय सिंह के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले जिससे ईडी विरोध दर्ज नहीं कर पाया । सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेंगी । यह भी कहा गया कि उन्हें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय किए गए नियमों और शर्तों पर रिहा किया जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह लंबित मामले में भूमिका के संबंध में कोई सार्वजनिक टिप्पणी या भाषण नहीं देंगे । निचली अदालत ने बुधवार को संजय सिंह को पासपोर्ट जमा कराने, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से बाहर जाने से पहले अपने यात्रा कार्यक्रम के बारे में सूचित करने और अपने फोन की ‘लोकेशन’ हमेशा चालू रखने का भी निर्देश दिया । साथ ही कोर्ट ने संजय सिंह को दो लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया है ।
आप नेता संजय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले, “यह समय खुशी मनाने का नहीं है । अभी भी आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं, और जब तक वे नहीं छूटेंगे, हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे । उन्होंने कहा कि अब अरविन्द केजरीवाल को छुड़ाया जायेगा ताकि सरकार दिल्ली का चले । तिहाड़ जेल से बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले जेल के मुख्य गेट पर इंतजार कर रहे पार्टी के लोगों और समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया ।
इधर आप का दावा है कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन 4 किलो घटा है और लगातार उनका स्वास्थ्य ख़राब चल रहा है । संजय सिंह की रिहाई पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि सबूतों के बिना आप के नेताओं को जेल में डाला गया है और कई बिमारियों से अरविन्द केजरीवाल घिर गए हैं मगर उन्हें इलाज नहीं मिल रहा । दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 12 दिनों से केजरीवाल झूठ नहीं बोल पा रहे, इसलिए उन्हें भूख नहीं लग रही है । भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जमानत देना नहीं देना कोर्ट का काम है , जमानत मिलने से कोई आरोपों से बरी नहीं हो जाता है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया