समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह-2024 ग्रेटर नोएडा के सभागार में 11 अगस्त को
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
गाजियाबाद : समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया रविवार 11 अगस्त को राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह-2024 में सात राज्यों की 51 प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा। यह आयोजन नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ बीएस राजपूत होंगे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि सम्मान समारोह में सात राज्यों की प्रतिभाएं आमंत्रित की गई हैं। कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरू होगा और 12 बजे समापन कर दिया जाएगा। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी महराम सिंह और पीआईआईटी के चेयरमैन डॉ भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा और विशेष अमांत्रित अतिथि के रूप में कासगंज की शिक्षाविद् डॉ रानू शर्मा उपस्थित रहेंगे।
अन्य गौरवमयी उपस्थिति में संस्था के संरक्षक अतुल सक्सेना, नन्द गोपाल वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, मुख्य निदेशक डॉ अशोक कुमार और राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव के शामिल रहने की उम्मीद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *