नवादा ब्यूरो
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी के लिए गयी खनन टीम पर बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। नवादा के खान निरीक्षक अमित कुमार तथा दो पुलिस के दो जवान हमले में घायल हो गये। खान निरीक्षक के वाहन को भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया ।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की कुटरी पंचायत के मसनखामा गांव से उत्तर मरलाही सकरी नदी के समीप बासोचक नहर पर घटना रविवार की दोपहर घटी । घायलों को वारिसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर वारिसलीगंज एसएचओ पवन कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा मगर तब तक हमलावर भाग चुके थे । पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।