सुभाष निगम
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति (HLC) ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत छह राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की मंजूरी दी है, जो चक्रवात / बाढ़ / भूस्खलन से प्रभावित रहे हैं । इस वर्ष के दौरान। HLC ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) से छह राज्यों को 4,381.88 करोड़ की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गयी है।
चक्रवात ‘अम्फान’ के लिए, पश्चिम बंगाल के लिए 2,707.77 करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए 1,28.23 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। महाराष्ट्र के लिए चक्रवात निसारगा ’के लिए 268.59 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान बाढ़ और भूस्खलन के लिए, कर्नाटक के लिए 577.84 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश के लिए 611.61 करोड़ रुपये और सिक्किम के लिए 87.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं ।
चक्रवात अम्फान ’के बाद, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2020 को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रभावित राज्यों का दौरा किया था । प्रधानमंत्री द्वारा घोषित रूप में वित्तीय सहायता कि राशि अग्रिम रूप में पश्चिम बंगाल को 1,000 करोड़ और ओडिशा को 500 करोड़ रुपये जारी किए गए थे । 23 मई 2020 को इन राज्यों में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए राशि दी गयी थी । इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50,000, राशि राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ के माध्यम से प्रदान की गई थी ।