पक्ष में पड़े 126 वोट, विपक्ष के उम्मीदवार अवध बिहारी को मिला 114 वोट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी को लेकर मतविभाजन से पहले हुआ भारी हंगामा

विजय शंकर
पटना । बिहार के संसदीय इतिहास में अरसे बाद विधानसभा अध्यक्ष पद का आज चुनाव हुआ है। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा को नया स्पीकर मिल गया है । एनडीए उम्मीदवार के रूप में उतरे भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय कुमार सिन्हा स्पीकर चुन लिए गए हैं । प्रोटेम स्‍पीकर जीतन राम मांझी ने विजय कुमार सिन्‍हा के बिहार विधान सभा के स्‍पीकर पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की । उनके सामने महागठबंधन ने आरजेडी विधायक अवध बिहारी सिंह को उतारा था और उन्हें मात्र 114 वोट मिले । विजय सिन्हा के पक्ष में 126 वोट पड़े । नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ससम्‍मान आसन ग्रहण करवाया ।
इसके पूर्व सदन में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये तब विपक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और आसन के समक्ष आकर हंगामा करने लगे । विपक्ष नीतीश कुमार के सदन में उपस्थित होने का विरोध कर रहा था और आसन को नियमन बता रहा था । नियमन की प्रति भी प्रतिपक्ष के नेता आसन पर बैठे प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी को देना चाहते थे । पर मांझी ने प्रतिपक्ष के विरोध को ख़ारिज करते हुए कहा कि उन्हें नियमन पता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में आ सकते हैं मगर वोट में हिस्सा नहीं ले सकते । उन्होंने विपक्षी नेताओं को अपने-अपने सीट पर बैठने का आदेश दिया और वोटिंग में हिस्सा लेने का अनुरोध किया । मांझी ने समझाया कि अगर महागठबंधन के उम्मीदवार जीतते हैं तो उन्हें भी वे आसन सौंप देंगे । इसके बाद विपक्षी नेता अपने-अपने सीट पर चले गए । विपक्ष के हंगामे के कारण\ काफी देर तक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मतविभाजन रुका रहा । बाद में वोटिंग में आखिरकार एनडीए\ के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा 12 वोटों से जीत गए ।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाले विजय सिन्हा पहले बीजेपी विधायक हैं। इससे पहले कभी भी बीजेपी के खाते में विधानसभा स्पीकर की सीट नहीं गई है. लेकिन इस बार पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पूरे राज्य की सियासत के समीकरण को बदल दिया हैं । विजय सिन्हा लखीसराय से भाजपा के विधायक हैं । इस सीट पर वो इस बार लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *