नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
मुम्बई : सिनेमा के हीरो राजन कुमार अपनी एक फ़िल्म के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए थे, लेकिन फैन्स की दुआओं और सिटी क्रिटिकल अस्पताल द्वारा उचित इलाज के बाद अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। मुंगेर से जब वह मुम्बई आए तो यहां बॉलीवुड ने उनका स्वागत किया और उन्होंने मुम्बई में एक शानदार होली गीत की शूटिंग की।
इस होली सांग में राजन कुमार के साथ न्यू ऎक्ट्रेस मुस्कान नजर आएंगी। मुम्बई के गोरेगांव में स्थित बिहारी पाण्डेय के बंगले पे यह जबरदस्त गीत शूट हुआ। इस अवसर पर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ पवन अग्रवाल भी राजन कुमार और मुस्कान को आशीर्वाद देने आए। उन्होंने तमाम लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिस तरह विभिन्न प्रकार के रंग अपने आप मे कुछ कहते हैं उसी तरह जीवन मे भी कई रंग आते हैं।
आपको बता दें कि बाफ्टा टीम इस गाने के माध्यम से ऎक्ट्रेस मॉडल मुस्कान को म्यूज़िक वीडियो में लांच कर रही है। मुस्कान न सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि उनकी मुस्कान वाकई मदहोश कर देने वाली है। उन्होंने बालाजी से एक्टिंग का कोर्स किया। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को अपनी फेवरेट ऎक्ट्रेस मानने वाली मुस्कान को रियल लाइफ में भी होली खेलना बहुत पसन्द है।
राजन कुमार और मुस्कान द्वारा अभिनीत इस होली सांग को लोक गायिका यादव गौरी ने गाया है जो एक पारिवारिक अंगिका होली गीत है। इस गाने के डीओपी विश्वजीत दास, मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा, हेयर स्टाइलिस्ट मोहम्मद सद्दाम और एडिटर चंदन यादव हैं।
राजन कुमार ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह होली का स्पेशल लोकगीत है जिसमे हम मुस्कान को इंट्रोड्यूस करने जा रहे हैं। वह टैलेंटेड अभिनेत्री और कमाल की डांसर हैं। गाना जल्द रिलीज होगा उम्मीद है कि दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा।
राजन कुमार ने यहां अपने तमाम फैंस, दर्शकों और देशवासियों को दिल से होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारतीय मर्यादा में रहते हुए होली का पर्व मनाया जाए। उन्होंने मुस्कान की प्रशंसा की और कहा कि बिहार की धरती से सम्बंध रखने वाली मुस्कान को बॉलीवुड में काम करने में उनके माता पिता का काफी सपोर्ट रहा है।
राजन कुमार ने डॉ पवन अग्रवाल, बिहारी पाण्डेय सहित पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।