विपक्ष के असहयोग के बावजूद मिली बड़ी सफलता
विजय शंकर
पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है । एक और पूर्व सांसद ने कागेस का साथ छोड़ा है मगर केवल राजद को कांग्रेस में उम्मीद दिखती है । उन्होंने कहा , भारत ने पिछले 24 घंटों में 88 लाख 13 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा कर एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकार्ड बनाया। अब तक 55 करोड़ लोगों को मुफ्त में टीके लगाये जा चुके हैं।
विपक्ष के दुष्प्रचार और असहयोग के बावजूद एनडीए सरकार को महामारी की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने में बडी सफलता मिली।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गाँधी की कांग्रेस डूबता हुआ पुराना जहाज है और हर चुनाव के बाद उसका कुछ हिस्सा टूट जाता है।
मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जो सिलसिला शुरू हुआ, उसकी ताजा कड़ी है असम की पूर्व सांसद सुष्मिता देव का इस्तीफा।
अब लालू प्रसाद के राजद के अलावा किसी को इस दल का कोई भविष्य नहीं दिखता।
कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से सफाया हो गया और केरल में पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता से बाहर रह गई।
हुल गाँधी केरल की बायनाड संसदीय सीट से सांसद तो हो गए, लेकिन इससे वहां पार्टी मजबूत हुई, न लोगों का भला हुआ।
केरल कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाला प्रदेश रहा।