बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कर दिया है। नई मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या करीब 7.33 करोड हो गई है। इसमें यह भी बताया गया है कि करीब 14 लाख 45 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में सभी मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र हैं। 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 2.86 फीसदी है। महिला और पुरुष मतदाताओं में अनुपात 961 का है, जबकि सर्विस वोटरों की संख्या 1,12,642 है।
आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि संशोधित मतदाता सूची के अनुसार बंगाल के कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 7,32,94,980 हो गई है, जबकि ड्राफ्ट मतदाता सूची में यह संख्या 7,18,49,308 थी। कुल 14 लाख, 45 हजार, 672 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।
राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या 3,73,66,306 है, जो ड्राफ्ट सूची में 3,6,702,590 थी, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,59,27,084 है, जो प्रारूप मतदाता सूची में 3,51,45,288 थी। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 1590 थी। प्रारूप मतदाता सूची में यह 1430 थी। मतदाताओं की संख्या में 2.01 फीसदी का इजाफा हुआ है।