An armed Maoist activist (C) speaks with media representatives as Indian activists of the People's Committee Against Police Atrocities (PCPA) demolish a party office of the Communist Party of India-Marxist (CPIM) at the Dharampur village of Lalgarh, some 200 kms south west of Kolkata on June 15, 2009. At least three CPIM workers were killed, allegedly by Maoists, during an armed clash in Dharampur, a village in Lalgarh on June 14. According to police sources, one Maoist was also killed in the clash. AFP PHOTO/Deshakalyan CHOWDHURY (Photo credit should read DESHAKALYAN CHOWDHURY/AFP via Getty Images)

नवराष्ट्र मीडिया नेशनल ब्यूरो

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार राज्यों तेलंगाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडू और केरल में सीपीआई (माओवादी) नेता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की।

एनआईए की टीम ने आरोपी से जुड़े हैदराबाद के दो और थाने, चेन्नई, मल्लापुरण व पालाकाड के एक-एक कुल मिलाकर छः ठिकानों पर छापेमारी की है।

एजेंसी के इस ताबड़-तोड़ छापेमारी के दौरान टीम को कई संदेहास्पद दस्तावेज व सीपीआई (माओवादी) से जुड़े कई साहित्य बरामद हुए। सिमकार्ड समेत छः मोबाइल व कुछ नकदी भी इस छापेमारी के दौरान बरामद किए गए हैं।

यह मामला मूलतः तेलंगाणा साईबराबाद पुलिस की ओर दर्ज किया गया था जिसमें सीपीआई के सेंट्रल कमिटी मेंबर संजय दीपक राव को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त पुलिस ने संजय के पास से एक रिवाल्वर और गोलियां, फर्जी आधार कार्ड व कुछ नकदी बरामद हुए थे।

एनआईए ने इस मामले के अनुसंधान को (RC-01/2024/NIA/HYD) को जनवरी 2024 में अपने हाथ में लिया। अनुसंधान के दौरान एजेंसी ने पाया कि संजय प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के लिए केरल तमिलनाडू, कर्नाटक के त्रिकोण क्षेत्र में काम कर रहा था। उसके नेतृत्व में इस संगठन के अन्य मुखर सदस्य काम कर रहे थे। मामले में अनुसंधान अभी जारी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *