अरवल ब्यूरो
करपी,अरवल:-एनआईए की टीम द्वारा लगातार बिहार के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर आतंकियों एवं उग्रवादियों को मददगारों को दबोच रही है वहीं अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत निरखपुर गांव में परियारी पंचायत के मुखिया हेमंती देवी के यहाँ शनिवार को एनआईए की टीम द्वारा करीब पांच बजे सुबह से 1 बजे दोपहर तक छापेमारी की गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परियारी मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से एक लाइसेंसी रायफल एवं एक देशी कट्टा तथा 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है वहीं एनआईए के अधिकारियों द्वारा विभिन्न तरह के कागजात भी बरामद किया गया है । वहीं उक्त बॉडीगार्ड को पूछताछ के लिए एनआईए के टीम अपने साथ ले गई ।
बताते चलें कि अरवल जिले में तड़के सुबह किंजर थाना क्षेत्र के निरखरपुर ग्राम स्थित परियारी मुखिया पति आनंदी पासवान के घर पर एनआईए टीम ने छापेमारी की छापेमारी अत्यंत गोपनीय तौर तरीके से की गई जिस घर में छापेमारी चल रही थी उस घर से कुछ आवश्यक कागजात भी टीम अपने साथ ले गई है वहीं आनंदी पासवान के घर पर एक निजी लाइसेंस राइफल धारी गार्ड वेतन भोगी रहा करते थे उनके कमरे में एक बैग में रखे अवैध देसी कट्टा भी एनआईए टीम ने बरामद की है इसी आरोप में टीम ने उक्त प्राइवेट गार्ड को भी अपने साथ पूछताछ के लिए लेते गई उपस्थित घर पर सभी लोगों से टीम ने बारी-बारी से पूछताछ की । एनआईए टीम में कुल 5 लोग शामिल थे वहीं किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र भी छापेमारी के दौरान निरखपुर पहुंचे थे छापेमारी दलों ने लगभग 8 घंटे तक घरों की तलाशी ली इस मामले में जब पत्रकारों ने मुखिया पति आनंदी पासवान से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मुझपर पहले भी दो बार हमला हुआ था इसीलिए एक आर्मी रिटायर्ड जवान को बॉडीगार्ड के तौर पर मासिक वेतन पर रखे हुए थे उनके पास से हथियार बरामद हुआ है जोकि लाइसेंसी है एक और कट्टा उनके बैग से बरामद हुआ है इसकी जानकारी मुझे नहीं है वह कट्टा कहाँ से बॉडीगार्ड द्वारा लाया गया है