9 वीं आरोपित संदिग्ध अशोक कुमार को राजस्थान के झुनझुनू से गिरफ्तार

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

नई दिल्लीः हरियाणा व राजस्थान में एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की सघन छापेमारी के दौरान करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या मामले में 9वीं गिरफ्तारी की गई है। कुल 31 ठिकानों पर एनआईए छापेमारी की गयी है ।

 

उल्लेखनीय है कि पिछले 5 दिसंबर को गोगामेड़ी के साथ एक अन्य व्यक्ति की हत्या उनके जयपुर स्थित श्यामनगर आवास पर कर दी गई थी। घटना के दौरान दो अन्य घायल भी हो गए थे। मामले में राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और 11 दिसंबर को एनआईए ने इस मामले (आरसी-02/2023/एनआईए/जेपीआर) के अनुसंधान को ग्रहण किया। इस मामले के अनुसंधान के क्रम में एनआईए ने 31 हरियाणा व राजस्थान के 31 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान पूर्व के अभियुक्तों के घरों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान एनआईए की टीम को कई अग्नेयाश्त्र, गोलियां, डिजिटल डिवाईस, मोबाईल फोन, सिम कार्ड, डीवीआर, वित्यीय क्रिया कलापों से जुड़े दस्तावेज आदि भी मिले जिन्हें टीम ने जब्त कर लिया। साथ ही इस दौरान एक संदिग्ध अशोक कुमार को भी राजस्थान से झुनझुनू से गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ के क्रम में यह उजागर हुआ कि मामले में उसकी भी संलिप्तता है और वह इस मामले के अभियुक्त रोहित गोदारा का सहयोगी भी है। गौरतलब है कि गोदारा के आदेश पर ही गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम दिया गया था। मामले में अनुसंधान जारी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *