जद (यू) प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने लालू यादव पर साधा निशाना
विजय शंकर
पटना, 22 जुलाई।जद (यू) प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने बयान जारी कर लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके शासनकाल में अपराधियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं होता था वो आज हमें कानून-व्यवस्था का पाठ पढ़ा रहे हैं।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इनके शासनकाल के दौरान इनकी पूरी सरकार माफिया और अपराधियों के हाथों में थी और राज्य में रह रहे लोग आम लोग सुरक्षित नहीं थे। उन्होंने कहा कि इन्हीं के शासनकाल में विधायक अजित सरकार, विधायक देवेंद्र दुबे, मंत्री बृज बिहारी प्रसाद, विधायक अशोक सिंह, हेमंत शाही और छोटन शुक्ला जैसे कई प्रमुख लोगों की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में अपराधियों और राजनीतिज्ञों के गठजोड़ के चलते राज्य में डाॅक्टरों, इंजीनियरों, व्यापारियों और वकीलों का जीना मुहाल था और जहां इनका दिनदहाडे अपहरण होता था और इनके परिजनों थानों के चक्कर लगाकर हार जाया करते थे।
उन्होंने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव अगर अपने और राबड़ी देवी के शासनकाल को याद कर लेते तो उन्हें बिहार की वर्तमान कानून-व्यवस्था पर बोलने की हिम्मत नहीं होती। उन्होंने कहा इनके शासनकाल में अधिकारियों, माफिया, अपराधियों और नक्सलियों के साथ आरजेडी नेताओं से गहरे संबंध हुआ करते थे। उस दौरान आरजेडी इन अपराधियों और माफिया की चुनाव के दौरान बूथ कब्जाने में मदद लेते थे और बदले में इन्हें राजनीतिक प्रश्रय देने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ के खिलाफ किसी पुलिस अधिकारी की मामला दर्ज करने की हिम्मत नहीं होती थी।
उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक में जब बिहार में लालू-राबड़ी देवी का शासनकाल था उस दौरान बिहार की कानून-व्यवस्था की क्या हालत थी ये बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमेशा से अपराधियों की पोषक रही आरजेडी और उसके नेता लालू प्रसाद यादव इन दिनों कानून-व्यवस्था के मामले पर राज्य के लोगों को भ्रमित करने और खुद पर लगे दाग को धोने की कोशिश कर रहे हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले पर उनके बयानों की सच्चाई को राज्य के लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं और उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं।