मुंगेर के नए डीएम बनाए गए निखिल धनराज निप्पणीकर, जनता में खुशी

फाइल फोटो
मनीष कुमार
मुंगेर । मुंगेर के नगर आयुक्त रह रहे निखिल धनराज निप्पणीकर को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है। वे वर्तमान डीएम अरविंद कुमार वर्मा का स्थान लेंगे। इनके जिलाधिकारी बनाए जानेबपर मुंगेर के लोग खुशी महसूस कर रहे है।
बताते चलें कि निखिल धनराज निप्पणीकर वर्तमान समय में हस्तकरघा व रेशम निदेशालय के निदेशक पद पर पदस्थापित थे। इधर वर्तमान डीएम अरविंद कुमार वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।
बताते चलें कि अरविंद कुमार वर्मा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले वे बेगूसराय, बक्सर और मधुबनी जिले में डीएम रह चुके हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के डीडीसी तथा दानापुर में एसडीओ भी रह चुके हैं। आईएएस अधिकारी बनने से पहले अरविंद कुमार वर्मा आइआरएस के रूप में एक वर्ष तक मुंबई में असिस्टेंट कमिश्नर भी रह चुके हैं।
इधर 2018 बैच के आइएएस अधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर इससे पहले लखीसराय के डीडीसी और मुंगेर नगर निगम के नगर आयुक्त रह चुके हैं। वही मुंगेर की जनता को काफी उम्मीद है।
निखिल धनराज के डीएम बनने पर मुंगेर की जनता चेतन झा ने कहा मुंगेर जिले में अब विकाश की धारा बहेगी और जिले में कार्य दिखेगा क्योंकि वर्तमान में रह चुके नगर आयुक्त के पद पर जो कार्य उनके द्वारा किया गया है और भ्रष्टाचार के ऊपर जो लगाम लगाया गया था वह सब अब और ज्यादा देखने को मिलेगा। अब देखना यह है कि मुंगेर के नए डीएम निखिल धनराज मुंगेर के लिए कितना सरहर्निय कार्य करते है जिससे जनता खुश रहे और जनता की जुवान पे नए डीएम के नाम गूंजता रहे।
वही निखिल धनराज के मुंगेर नए डीएम बनने पर जिले के सभी विभागों में खलबली मच गई है क्योंकि नए डीएम निखिल धनराज कार्य और समय पर कोई समझौता नही करते है।
