विजय शंकर 

पटना : बाढ़ की इस घड़ी में बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में पूरी लगन और मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रतिदिन बाढ़ से बिहार को बचाने की हरसंभव तैयारी की जा रही है. हरेक काम कायदे के साथ हो रहा है।
jdu प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हर दिन गलत बयानबाजी और झूठी खबर को ट्वीट कर आपदा के इस घड़ी में सिर्फ और सिर्फ फोटो पाॅलिटिक्स कर रहे है। बाढ़ जिनके लिए बिजनेस था, जो इंतजार करते थे कि बाढ़ आए और तिजोरी भरे, जो उड़ाते थे बाढ़ पीड़ितों का मजाक, जो कहते थे बाढ़ आया गंगा मैया आयी-बाढ़ आया खाने को मछली लाया, आज उस ‘राजघराने’ के पिटे हुए राजकुमार तेजस्वी यादव बाढ़ पर ज्ञान दे रहे और 24 घंटे काम करने वाले सरकार को घेर रहे है. गजब नाटक है।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का भ्रमण के नाम पर सिर्फ फोटो पाॅलिटिक्स और फर्जी आकड़े बता कर बिहार सरकार को बदनाम करने की हरसंभव प्रयास करते हुए दिखे तेजस्वी यादव। उन्हें पता होना चाहिए कि राघोपुर में 23 सामुदायिक किचन जिसमे सुबह शाम मिला कर एवरेज 27,126 लोग भोजन कर रहे है। राघोपुर और बिदुपुर अंचल में 90 नाव चल रहे है. 4 ैक्त्थ् की टीम लगी हुई है। इसके अलावा राहत वितरण, पाॅलीथिन सीट, हेल्थ सेंटर, पशु सेंटर, पशु का चारा और कोरोना टीकाकरण की भी व्यवस्था है.
चार्टेड प्लेन पर जन्मदिन मनाने वाले, पढाई-लिखाई से दूर रहने वाले तेजस्वी को पता होना चाहिए कि जिस इलाके में वो घूम रहे थे वहां इंसानो के साथ साथ पशुओं तक के लिए खास इंतजाम किए गए है। ये अलग बात है कि जब उनको मौका मिला था तो पशु के चारा पर भी इनलोगों ने हाथ साफ कर लिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *