विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व सदस्य, प्रसिद्ध समाजवादी एवं मजदूर नेता रंजीत भानु के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 रंजीत भानु एक प्रख्यात अधिवक्ता एवं न्यू इंडिया को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के सह-संस्थापक भी थे। मजदूरों को ऋण देने के लिए न्यू इंडिया को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड की स्थापना की थी। वे प्रसिद्ध समाजवादी नेता स्व0 जार्ज फर्नान्डिस के करीबी भी थे। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं बैंकिंग के साथ ही विधि के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
रंजीत भानु के निधन का सामाचर मिलते ही मुख्यमंत्री ने स्व0 रंजीत भानु के पुत्र हिरेन रंजीत भानु से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।