जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम

विजय शंकर

पटना 31 दिसंबर । मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। उक्त मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन दिनोंदिन मजबूत हो रहा है और वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन चट्टानी एकता के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकाॅर्ड बहुमत से जीत दर्ज करेगा। बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार छात्रों की हितैषी है और उनकी हर वाजिब मांगों को सुना जाएगा। कुछ लोग निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। श्री चैधरी ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव की ओर से पेपर लीक को लेकर प्रमाण मांगा गया है और अगर इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो हमारी सरकार निश्चित रूप से मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई करेगी लेकिन अब तक किसी तरह का कोई प्रमाण अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। हमारी सरकार छात्रों की हितों को समझती है और श्री नीतीश कुमार छात्रों के साथ किसी भी सूरत में कोई नाइंसाफी नहीं होने देंगे। आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर हुए मुकदमों के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी तमाम मामलों को देख रहे हैं और हमारी सरकार उदारतापूर्वक इस पर विचार करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम से नहीं चलती है, हम अपने दायित्वों के प्रति सजग और समर्पित हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *