विजय शंकर
पटना । पटना जिला जदयू की मुख्य प्रवक्ता सुश्री हंसिका दयाल ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद लगातार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विकास के नए उदाहरण देश-दुनिया के सामने रखे जा रहे हैं। राज्य में छुटे हुए 7500 टोले को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए बनाई जाएगी 9000 किमी की ग्रामीण सड़क। सभी ग्रामीण सड़कों की होगी जियो टैगिंग, जिसमें सड़क की फोटो के साथ ही उपलब्ध होगी सड़क निर्माण से संबंधित सारी जानकारी। करबिगहिया से कंकड़बाग को जोड़ने के लिए चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर से बनाई जाएगी फ्लाईओवर। करबिगहिया के पास शुरू हुआ निर्माण 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य। इससे करबिगहिया इलाके में लगने वाले सड़क जाम से राहत मिलेगी। राजगीर से पटना के बीच इलेक्ट्रिक बस का संचालन होगा। सात निश्चय 2.0 के अंतर्गत यातायात को सुगम बनाने के लिए हमारी सरकार कार्यरत हैं।