मुख्यमंत्री नीतीश समेत 9 मंत्रियों ने ली शपथ, कल कैबिनेट
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से की बातचीत
विजय शंकर
पटना, 28 जनवरी : नीतीश कुमार ने आज 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन स्थित राजेन्द्र मंडप में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शीघ्र ही अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी । उन्होंने कहा कि जहाँ पहले थे वहीँ चले आये हैं और अब कहीं नहीं जाना है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया इसके अतिरिक्त और लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें पूर्व मंत्री विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू), श्रवण कुमार (जेडीयू) , हम के विधायक व पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन उर्फ़ संतोष मांझी , डॉ. प्रेम कुमार (बीजेपी), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया ।
उल्लेखनीय है कि निर्दलीय सुमित कुमार सिंह पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के पुत्र है , जबकि संतोष कुमार सुमन जीतन राम मांझी के पुत्र हैं जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शकुनी चौधरी के पुत्र है ।
इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया । अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा । राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ।” उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन’ से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे ।
बिहार में भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा, “आज हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायकों ने जद(यू) के समर्थन से राज्य में राजग सरकार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी । भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.”। वैसे कल रात ही तावडे राज्यपाल से मिलने राजभवन गए थे और रात्रि भोज भी किया था ।
हालाँकि नीतीश के इस्तीफा देने का कार्यक्रम शनिवार को ही लगभग तयशुदा था मगर भाजपा की ओर से तैयारियों में कमी के कारण इस्तीफा देने में नीतीश ने देरी की और फिर आज रविवार को सुबह में इस्तीफा दे दिया और शाम 5 बजे पुन:मुख्यमंत्री पद की शपथ नौवीं बार कर ली । कुल मिलकर मुख्यमंत्री की कुर्सी एक दिन भी खाली नहीं रही, न ही किसी अन्य का कब्ज़ा रहा । वैसे भी इस्तीफे के बाद राज्यपाल ने नयी सरकार के गठन तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए कहा था ।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आज मेरे अलावा आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है। तीन पार्टियों के सदस्य एवं एक निर्दलीय का शपथ ग्रहण हुआ है। श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री बनाये गये हैं। मंत्रिपरिषद् के बाकी लोगों का भी शपथ ग्रहण बहुत जल्द होगा। हम बिहार के हित में विकास का कार्य करते रहे हैं, पूरे इलाके का विकास के लिये काम करते रहे हैं। इसी काम को आगे बढ़ायेंगे। हम पहले भी भाजपा के साथ थे, बीच में कहीं चले गये, अब पहले जहां थे, वहीं आ गये हैं। हमने विपक्ष को तेजी से एकजुट करने का प्रयास किया लेकिन वे लोग कुछ नहीं किये, वे सब बेकार हो गये।