राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के नेताओ के मनोनयन में प्रावधानों का ख्याल नहीं किया गया
विजय शंकर
पटना । राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने के लिए जो सूची जारी की गई उसमे भी सहयोगियों की अनदेखी की गयी । और तो और जदयू के कट्टर नेता ने भी नाराजगी जाहिर कर दी, ये सब इस बात का सूचक है कि हमारे राष्ट्र अध्यक्ष चिराग पासवान की भविष्यवाणी कही ना कही सही साबित होने वाली है और बहुत जल्द बिहार में मध्यावधि चुनाव होने वाले है । इसी ज़िद की वजह से पूर्व में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से लोजपा अलग हुई थी और एनडीए को भारी नुकसान उठाना पड़ा था । इस ज़िद की वजह से कही न कही आज भी एनडीए के दूसरे सहयोगियों ने भी अपनी नाराज़गी दिखाई।
लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के नेताओ की सूची दी गयी उसमें प्रावधानों का ख्याल नहीं किया गया और राजनेताओं को ही मनोनीत कर दिया गया ।