सुभाष निगम
नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज संघ शासित प्रदेश चण्डीगढ़ पहुँच कर यहाँ चल रहे केन्द्रीय योजनाओं तथा अन्य विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में प्रशासक के सलाहकार, डीजीपी सहित सभी विभागों के सचिव ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में किसान का सबसे बड़ा योगदान होगा ।

मंत्री श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि ग़रीबों के जीवन में ख़ुशियाँ लाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार कार्यरत है एवं उनके संकल्प को पूरा करने के लिये अधिकारी एवं देशवासी लगे हैं । उन्होंने कहा कि देश में विकास कार्यों को अंतिम पायदान तक पहुँचाने में चण्डीगढ़ एक उदाहरण है और इसे आगे भी बरकरार रखना है ।
श्री राय ने योजनाओं के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिये चण्डीगढ़ प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई भी दी ।

मंत्री श्री नित्यानंद राय ने झुग्गी – झोपड़ी एवं टीन-शेड में रहने वाले परिवार को बेहतर माहौल में रहने के लिए बने दो कमरे के फ़्लैट के आवंटी लभुको को उनके फ़्लैट की चाभी भी सौंपा । इस अफ़ोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना को लागू करने में चण्डीगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि धरती पर सबसे ज़्यादा मेहनत करने वाला व्यक्ति किसान है जिसकी आमदनी दुगुनी करने हेतु प्रधानमंत्री लगातार कार्यरत है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *