विजय शंकर
पटना : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानन्द राय ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास और विश्वास की यह जीत है।
श्री नित्यानन्द राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास गंगा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के घर घर पहुँची है। बिहार की जनता ने इन उपचुनावों में परिवारवाद और जातिवाद की बजाए विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है।
श्री नित्यानन्द राय ने विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की चारों की चारों सीट पर प्रचंड जीत के लिए बिहार के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद दिया । उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिये।
गृह राज्यमंत्री श्री राय ने भाजपा, एनडीए को महान जीत दिलाने वाली महाराष्ट्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व, महाराष्ट्र नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।
गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानन्द राय ने कहा कि देश के अन्य कई राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी को बड़ी से बड़ी सफलता यह सिद्ध किया है कि विकास और राष्ट्रवाद में देश की जनता को भरोसा है।