सुभाष निगम
नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षा को नई मजबूती मिली है। गृहमंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश में ITBP लगातार और सुदृढ़ हुई है। ITBP को आवश्यकता के अनुसार और सबल, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए मा. गृहमन्त्री जी सदैव ख्याल रखते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व गृहमन्त्री जी के सानिध्य में सीमा सुरक्षा पर काम करने का अवसर मिला है। यह दायित्व मेरे लिए जीवन के अनेक दायित्वों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। लगभग 15 हजार फीट की उंचाई पर स्थित लुकोंग, लेह तथा बीओपी फोबरंग दौरे के दौरान अधिकारियों तथा जवानों से मुलाकात एवं संवाद किया। उनके बैरक, अस्पताल, आवासीय व्यवस्था तथा परमानेंट इंटीग्रेटेड बिल्डिंग (पीआईबी) का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.