दिनदहाड़े युवती से दुराचार का मामला, आरोपियों से पुलिस की मिलीभगत उजागर, कारवाई नहीं

समर्थ नारी, समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संजोजिका ने लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र, कहा-दोषी की गिरफ्तारी और पुलिस पर कारवाई हो

154b4c8e-ab77-458f-9c05-3152ca0e5389

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना। समर्थ नारी, समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संजोजिका एवं बिहार,झारखंड व बंगाल की प्रभारी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमति माया श्रीवास्तव ने सहरसा की बेटी सुश्री स्वाति आभा को दिनदहाड़े सडक पर पिटाई कर उसकी आबरू लूटने में पुलिस की उदासीनता और अकर्मण्यता की घोर निन्दा की है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन सिर्फ नाम का है बल्कि अभी कुशासन युग चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूरे मामले में कड़ी कारवाई करने, थानेदार पर का कर उसे दंडित करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

एक विज्ञप्ति जारी कर श्रीमति माया श्रीवास्तव ने कहा कि कोशी प्रमंडल के मुख्यालय सहरसा में विगत 14 नवंबर 2023 को वार्ड संख्या 11 की निवासी स्व0 लक्ष्मी सिन्हा की अविवाहित पुत्री सुश्री स्वाति आभा को दिनदहाड़े सडक पर पिटाई कर उसकी आबरू लूटने का काम किया गया और पुलिस ने दबंगों से मिलकर अभी तक कोई कारवाई नहीं की है, जो चिंताजनक है । उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि इस मामले में स्थानीय थाना द्वारा दिनांक 14 नवंबर को न ही प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही घटनास्थल पर पुलिस गई । दूसरे दिन स्थानीय समाजिक संगठनों के दवाब में आकर सदर थाना, सहरसा में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसका केस संख्या 819/2023 है,परंतु आज लगभग 15 दिनों बाद भी स्थानीय सदर थाना द्वारा कोई कारवाई नही की गई नहीं आरोपित को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में स्थानीय थाना की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 

इस मामले में श्रीमति श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए दोषियों पर तथा सदर थाना सहरसा पर शीघ्र कारवाई करने का आग्रह किया है। उक्त पत्र की प्रति डीजीपी बिहार,पटना, आरक्षी अधीक्षक सहरसा, जिलाधिकारी सहरसा,को भी प्रेषित की गई है।श्रीमति श्रीवास्तव ने महिला आयोग बिहार से भी इस मामले को अपने संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्थानीय पुलिस अधीक्षक एवं राज्य के डी जी पी को भी पत्र लिखे जाने के बाद, डी जी पी द्वारा सहरसा पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरसा थाना को वॉट्सएप के माध्यम से मामले पर कारवाई करने हेतु निर्देशित किए जाने के बावजूद अब तक स्थानीय थाना द्वारा कोई कारवाई तो नही ही की गई है । अलबत्ता थाना द्वारा सुश्री आभा और उसके परिजनों को केस शीघ्र उठाने की धमकी दी जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभियुक्त या तो बहुत पैसे वाला है या उस पर किसी बड़े और दबंग राजनीतिज्ञ का हाथ है,तभी तो डीजीपी के निर्देश के बावजूद भी अबतक पीड़िता को न्याय देने में स्थानीय पुलिस और प्रशासन,राज्य सरकार असमर्थ हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *