अहम फैसले 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत में नोएडा से भी हजारों किसान शामिल होंगे

महापंचायत में सभी संगठन 8 फरवरी को दिल्ली के लिए ट्रैक्टर मार्च कर हजारों की संख्या में संसद का घेराव करेंगे

नोएडा ब्यूरो

नोएडा । भारतीय किसान परिषद नोएडा में, अखिल भारतीय किसान सभा ग्रेटर नोएडा में, जय जवान जय किसान संगठन नए कानून से प्रभावित गांवों में एवं एनटीपीसी से प्रभावित सभी 24 गांवों में जन जागरण जन चेतना अभियान किसान चेतना अभियान चलाकर हजारों की तादाद में ट्रैक्टरों ट्रॉलियों से राशन पानी लेकर दिल्ली कूच करेंगे और संसद का घेराव करेंगे।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा तीनों प्राधिकरण में मुद्दे एक जैसे हैं 10% का मुद्दा तीनों प्राधिकरण बोर्ड से पास होकर शासन की मंजूरी के लिए लंबित है जनप्रतिनिधि एवं प्राधिकरणों के अधिकारी किसानों के मुद्दों की उपेक्षा कर रहे हैं कोई ठोस आश्वासन जनप्रतिनिधियों की ओर से अभी तक नहीं मिला है अफसरों ने भी यह कहकर कि हमने अपने बोर्ड से प्रस्ताव मंजूर कर दिया अपने हाथ उठा दिए हैं इसलिए सभी संगठनों ने मिलकर यह निर्णय लिया है की बजट सत्र के चलते रहने के दौरान ही 8 फरवरी को संसद का ट्रैक्टर मार्च कर घेराव किया जाए-सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभी मजदूर संगठनों की ओर से सीटू की ओर से आंदोलन में हिस्सा लेने की घोषणा की साथ ही उन्होंने मज़दूर किसान संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 16 फरवरी 2024 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल/ग्रामीण बंद में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील किया। सुनील फौजी ने ऐलान किया है अन्य सभी संगठनों को जोड़कर आंदोलन में बड़ी तादाद में किसानों को शामिल किया जाएगा। सुखबीर खलीफा ने ऐलान किया कि नोएडा के सभी 81 गांवो के किसान हजारों की संख्या में 8 फरवरी को संसद के घेराव के लिए मार्च करेंगे साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा पर होने वाली महापंचायत में नोएडा के भी किसान बड़ी तादाद में शामिल होकर समर्थन करेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा का धरना चौथे दिन लगातार जारी रहा धरने का नेतृत्व वीर सिंह नेताजी अशोक भाटी प्रशांत भाटी सुशांत भाटी संदीप भाटी शांति देवी गुरप्रीत एडवोकेट ने किया। प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की वीर सिंह नेताजी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा की लड़ाई आर पार की लड़ाई है सभी किसान संगठनों को दूसरे दौर में एक करके लड़ाई शुरू कर दी गई है जिसमें 8 फरवरी को हजारों की संख्या में ट्रैक्टर मार्च करते हुए संसद का घेराव किया जाएगा 7 फरवरी को बड़ी पंचायत के लिए गांव-गांव जाकर अभियान चलाया जाएगा।

आज की महापंचायत एवं धरने में सुनील भाटी, कोषाध्यक्ष अजी पाल भाटी गवरी मुखिया सतीश यादव सुरेश यादव मोहित यादव मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी मोहित नागर तिलक देवी जोगेंद्री देवी पूनम देवी प्रेमवती कमलेश देवी निशांत रावल सुधीर रावल केशव रावल भोजराज रावल सुरेंद्र भाटी पप्पू ठेकेदार मनवीर भाटी खानपुर विनोद सरपंच सुरेंद्र यादव गौरव यादव विजय यादव दुष्यंत सेन मीनू लोहिया अजब सिंह सिलारपुर गवरी मुखिया विकास गुर्जर एवं अन्य सैकड़ो महिला पुरुष किसान शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *