नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
नोयडा : महिला उन्नति संस्था के चतुर्थ स्थापना दिवस के पश्चात नए वर्ष में संस्था के बिहार प्रभारी भानु शरण ने नोएडा कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वर्मा और उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी के साथ संस्था के बिहार इकाई के कार्यशैली को और बेहतर बनाते हुए बिहार के महिलाओ का विकास कैसे हो विषय पर चर्चा की । नए सत्र में संस्था के साथ समाज के महिलाओ को समुचित विकास और इकाई के विस्तार पर विचार हुआ ।
मुलाकात के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वर्मा और उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी में बिहार प्रभारी भानु शरण को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।