विजय शंकर
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आखिरकार एक अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम गया है। भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा माकपा कांग्रेस गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने आखिरी दिन जमकर प्रचार प्रसार किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो व्हीलचेयर पर बैठकर किया और तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बंगाल में चार जनसभाओं को संबोधित किया है। इसमें राज्य की सबसे महत्वपूर्ण नंदीग्राम सीट भी शामिल है। इस सीट पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों की साख दाव पर लगी हुई है, क्योंकि तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़ी हैं और उनके खिलाफ उन्हीं के पूर्व सिपहसालार और राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दूसरे चरण में कुल 171 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं जिनके लिए 7594549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
उम्मीदवारों में 19 महिलाएं शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे चरण के दौरान बंगाल की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और उनके घटक दल इंडियन सेक्युरल फ्रंड यहां पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं। सीपीएम ने 15 प्रत्याशियों को दूसरे चरण के दौरान सियासी मैदान में उतारा तो वहीं कांग्रेस के-9, सीपीआई के 2, और एआईएफबी और आरएसपी के 1-1 उम्मीदवार हैं। तो वहीं 32 निर्दलियों के साथ अन्य 44 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। आखरी दिन वाममोर्चा के उम्मीदवारों के समर्थन में चेयरमैन विमान बोस ने भी चुनाव प्रचार किया।
राज्य की 30 विधानसभा सीटों की 10620 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है जिसके लिए केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है। खास बात यह है कि सभी मतदान केंद्रों को आयोग ने संवेदनशील घोषित किया है और 651 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की है। दूसरे चरण में बांकुड़ा के पार्ट 2, पूर्व मेदिनीपुर पार्ट 2, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट 2 और दक्षिण 24 परगना के पार्ट वन में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर में 199 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती हुई है जबकि 210 कंपनी पश्चिम मेदिनीपुर, 170 कंपनी दक्षिण 24 परगना और 72 कंपनी की तैनाती बांकुड़ा में हुई है। चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती नहीं होगी और केवल केंद्रीय बलों के जवान मतदान केंद्रों की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था के हालात को भी संभालेंगे।