नव राष्ट्र मीडिया

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ललन सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत का सविंधान और लोकतंत्र खतरे में है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को अपने पालतू तोतों का दुरुपयोग कर झूठे मुकदमों में फंसाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी जी हिटलर के नीतियों पर चलते हुए आलोचना की आवाज को कुचलना चाहते हैं।
आगे उन्होंने कहा 11 एवं 12 अप्रैल को विपक्षी दलों की एकता के लिए सकारात्मक पहल होते ही तिलमिलाई भाजपा सरकार के दिलों-दिमाग में बदले कि भावना भड़क उठी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसियों के द्वारा नोटिस भेजा गया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के पूंजीपति मित्रों द्वारा किया गया 81,000 करोड़ रुपये का काॅरपोरेट घोटाला उन्हें दिखाई नहीं देता है।

श्री ललन सिंह ने कहा कि देश में विपक्षी नेताओं पर एकतरफा करवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है। किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है लेकिन भाजपा इस आवाज को दबाकर मौलिक अधिकारों पर हमले कर रही है, आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चाहे कुछ भी कर लें लेकिन विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। देश की सविंधान और लोकतंत्र को फासीवादी ताकतों से बचाने के लिए हम कृतसंकल्पित होकर आगे बढ़ रहे हैं। देश की जनता अब इनके असलियत को समझ चुकी है, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा मुक्त भारत हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *