नवराष्ट्र मीडिया

समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड के भोरेजयराम निवासी स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्मृति शेष राजेंद्र नारायण शर्मा , आशालता देवी स्मृति पुण्य भूमि स्मारिक किताब का विमोचन राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद, समस्तीपुर नगर निगम के उप महापौर रामबालक पासवान, बनारसी ठाकुर प्रोफेसर ऐबाद, महताब आलम , प्रमुख सन्नी हजारी, अविनाश शर्मा, अजय शर्मा व पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा ने संयुक्त रूप से किया । किताब के प्रथम पृष्ठ पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने स्मृति शेष राजेंद्र नारायण शर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की श्री शर्मा महान समाजवादी नेता एवं कर्पूरी ठाकुर के अनन्यतम साथी थे विद्वान चिंतक और विचारक के साथ लेखक भी थे मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि स्वतंत्रता सेनानी वह जमीन से जुड़े नेता राजेंद्र नारायण शर्मा जी की स्मृति में स्मारिका का प्रकाश हो रहा है । वहीं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा स्मृति शेष राजेंद्र नारायण शर्मा समाजवादी विचारक मानवीय उत्थान के चिंतक थे स्वतंत्रता आंदोलन के बाद जेपी आंदोलन, बिनोवा भावे के साथ भूमि आंदोलन, ट्रेड यूनियन की राजनीति में भी सक्रिय रहे, मुक्तापुर जूट मिल के अध्यक्ष एवं समस्तीपुर चीनी मिल, पेपर मिल सहित अधिक पदों पर आसीन रहे , 1952 में लोकसभा चुनाव में सत्यनारायण बाबू के खिलाफ लड़े थे लेकिन कुछ ही मतों से पराजित हुए,
1967 से दो बार समस्तीपुर विधानसभा के सदस्य रहे 1970 में जनता पार्टी की स्थापना के बाद राष्ट्रीय महासचिव रहे । 15 अगस्त 2011 को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के द्वारा स्वतंत्रता के बाद किए गए सामाजिक कार्यों के लिए विशिष्ट सेवा एवं तामपत्र से सम्मानित किये गए । पुस्तक विमोचन के उपलक्ष में उपस्थित स्मृति पुण्य भूमि के अध्यक्ष निभा शर्मा ,सचिन उप महापौर नगर निगम रामबालक पासवान, अविनाश शर्मा , अमिताभ नाथ, अभिषेक शर्मा , विनीत शर्मा, नितेश शर्मा , शिवानी शर्मा आदि उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *