सफाई अभियान,

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कुरई मुख्यालय के बड़ा तलाव एवं मंदिर की श्रमदान के माध्यम से की गई साफ- सफाई

Yogesh suryawanshi 07 जून,शनिवार

सिवनी/कुरई : जिले के कुरई जनपद के ग्राम पंचायत कुरई में जल गंगा संवन्वर्धन अभियान में जनपद अध्यक्ष कुरई- लोचन सिंह मर्सकोले , सीईओ- राकेश दुबे, तहसीलदार- शशांक मेश्राम, नायब तहसीलदार उपगडे, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशीबाला काकोड़िया, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित व सरपंच महोदया तरुणा परते व गणमान्य नागरिक सुरेन्द्र सिसोदिया, सहितअन्य ग्रामीण की उपस्थिति में ग्राम कुरई बड़ा तालाब सफ़ाई व ग्राम पिण्डकापार मंदिर प्रांगण में सफ़ाई कार्य कर श्रम दान कर ग्रामीणों को सफाई व जल की उपयोगिता के प्रति जागरूक किया गया एवं गंदगी न करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed