नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : फिर लौट आया कोरोना का XEC वैरिएंट । यूरोप में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, क्या भारत में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब-वैरिएंट्स, KS.1.1 और KP.3.3 को मिलकर बना है । दोनों सब-वेरिएंट्स पहले से ही दुनिया की चिंता का कारण बने हैं । यूरोप में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट तबाही मचा रहा जिससे भारत को भी खतरा नजर आने लगा है । नया वैरिएंट एक्सईसी XEC Variant यूरोप में तेजी से फैल रहा है । पहली बार जून 2024 में यह जर्मनी में मिला था, जो अब तक 13 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है । इसे लेकर सावधानी बरतनी होगी और फिर से मास्क पहना होगा । दोनों सब-वेरिएंट्स पहले से ही दुनिया की चिंता का कारण बने हैं, दोनों के मिलने से एक नए वैरिएंट का जन्म होना ज्यादा संक्रामक और खतरनाक हो सकता है । कोरोना के एक्सईसी वैरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को वैक्सीनेशन पर ध्यान देना चाहिए यही इससे बचाव का एकमात्र तरीका है. इसके अलावा पहले के कोविड के ऐहतियात को बरतें. जैसे- भीड़ में मास्क लगाएं, उचित दूरी बनाकर रखें, साफ-सफाई का ख्याल रखें. इससे वायरस को बढ़ने से रोका जा सकता है.