एयर एंबुलेंस की लैंडिंग,लखनादौन में
Yogesh Suryawanshi 22 अक्टूबर, मंगलवार
सि
वनी/लखनादौन : जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में तमिलनाडु सेलम से दिल्ली तक की साईकिल यात्रा कर रहे एक साइकल चालक युवक अचानक साइकिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उनके साथियों ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर लखनादौन वन विद्यालय के ग्राउंड में एयर एंबुलेंस की लैंडिंग के बाद साइकिल चालक को वापस तमिलनाडु ले जाया गया। ग्रामीणों द्वारा जनचर्चाओं में कयास लगाया जा रहा है कि साइकिल चालक को अचानक अटैक कारण साइकिल से गिरे होंगे।